वसुली कमेटी
जमियत के सारी काम यानी बिरादरी के फायदे के सारे काम ये जमियत की आमदनी पर निर्भर हैं (Depend) ईस लिए जमियत की आमदनी के जरीये बढाने और मजबुत करने की फिकर करें. और उस के लिए प्रोग्राम बनाएं.
१. कॉल करार और शादी में जमियत का अतिया लें और उस कि तय शुध्दा रक्कम में इजाफा करें.
२. जमियत के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सभासद बना कर सभासद फिस के
जरीये आमदनी में इजाफा करें.
३. जमियत की प्रोपर्टी के किराये मार्केट व्हॅल्युवेशन के हिसाब से तय करें.
४. किरायदार के नये अॅग्रीमेंट रजिस्टर कराएं ईस में हर ३ या ५ साल. तय शुध्दा किराये से हर साल २०% इजाफा कर के नया अॅग्रामिंट बनाएं.






